टनकपुर: उत्तरायणी कौतिक मेले की विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए

टनकपुर। हरेला क्लब के तत्वावधान में आयोजित उत्तरायणी कौतिक मेले के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। जूनियर एकल, सीनियर ग्रुप, सब जूनियर ग्रुप, जूनियर एकल के परिणाम घोषित किए गए हैं। हरेला क्लब वरिष्ठ संरक्षक धर्मेंद्र चंद ने बताया कि जूनियर एकल नृत्य में 7 विद्यालयों द्वारा प्रतिभाग किया गया था। जिसमें एमडीएम एजुकेशनल स्कूल टनकपुर ने प्रथम, नंदा कॉन्वेंट स्कूल ने द्वितीय व एबीसी अल्मा मेटर स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। जूनियर सामूहिक नृत्य में 11 विद्यालयों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें से एमडीएम एजुकेशनल स्कूल प्रथम, होली त्रिनेत्री द्वितीय व नन्दा कान्वेंट स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। सब जूनियर एकल में 4 विद्यालयों द्वारा हिस्सा लिया गया। जिसमें जेएन पब्लिक स्कूल प्रथम, एमडीएम एजुकेशनल स्कूल द्वितीय व ब्लू माउंटेन स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। सब जूनियर ग्रुप में 6 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। जिसमें जेएन पब्लिक स्कूल ने प्रथम, एमडीएम स्कूल ने द्वितीय व पंकज शर्मा सरस्वती शिशु मंदिर टनकपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में अम्बा दंत पंत सेवानिवृत्त शिक्षक जीआईसी टनकपुर, गीता चंद प्रधानाचार्या जीजीआईसी, दिव्या खोलिया, पूर्व शिक्षिका, यशोविधा जोशी शिक्षक, अंजलि बिष्ट राज्य स्तरीय डांस विजेता शामिल रहीं।

