टनकपुरनवीनतम

टनकपुर : उफनाए नाले से रोकी राह, तीसरे दिन अस्पताल पहुंची सर्पदंश से पीड़ित महिला

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। चम्पावत जिले के दूरस्थ गांव ककनई की महिला को समय से उपचार नहीं मिल पाया। तीसरे दिन हालत बिगड़ने पर परिजन महिला को लेकर उपजिला चिकित्सालय टनकपुर पहुंचे। महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जाता है कि आठ अगस्त को टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे सूखीढांग के ककनई गांव निवासी 27 वर्षीय गीता देवी पत्नी मोहन सिंह को घास काटने के दौरान सांप ने डस लिया था, लेकिन उस दिन अत्यधिक वर्षा के कारण गांव के बीच रास्ते में पड़ने वाले नाले के उफान में आने के कारण उसे अस्पताल नहीं ले जाया
सका। जिसके बाद परिजनों ने घर में ही गीता देवी की झाड़ फूंक शुरू कर दी। 11 अगस्त की सुबह हालत ज्यादा बिगडने पर उसे उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया। महिला के पति मोहन सिंह ने बताया कि सांप ने गीता देवी के बाएं हाथ में डस दिया था। बताया कि रास्ते में पड़ने वाला नाला उफान में होने से उसे अस्पताल नहीं ला पाए। जिसके बाद घर में ही उपचार शुरू कर दिया। समय पर उचित उपचार नहीं मिलने से महिला का हाथ सूजने लगा तो रविवार को परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। डॉ. आफताब आलम ने बताया कि महिला का उपचार किया जा रहा है। उनके हाथ में अत्यधिक सूजन है।