चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : गांधी मैदान में रामलीला मंचन पर विचार विमर्श को एसडीएम ने बुलाई बैठक, दिए जरूरी निर्देश

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। नगर के गांधी मैदान में रामलीला मंचन की तैयारियों को लेकर आज शुक्रवार को एसडीएम आकाश जोशी की अध्यक्षता में तहसील सभागार में नवयुवक रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों व संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें मेले की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। साथ ही एसडीएम ने आयोजकों को जरूरी निर्देश दिए।

बैठक में एसडीएम ने स्पष्ट किया कि टनकपुर के गांधी मैदान का नाम परिवर्तित नहीं होना चाहिए। मेले में जनता की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद होनी चाहिए। मेले में लगने वाले प्रतिष्ठान ब्लूप्रिंट और जेई के नक्शे के माध्यम से प्रोजेक्ट रिपोर्ट के साथ मान्य होंगे। गांधी मैदान पर लगने वाले मेले में झूले लाइसेंस अन्य दस्तावेज के साथ ही संबंधित विभागीय एनओसी बाद ही लगाए जाएंगे। कहा गया कि परिसर में सुरक्षा की ‌ दृष्टिगत चार गेट बनाए गए हैं, जिसमें किसी भी प्रकार की कोई रुकावट या अवरोध मान्य नहीं होगा। बैठक में सीओ शिवराज सिंह राणा, कोतवाल योगेश उपाध्याय, ईओ नगर पालिका भूपेंद्र प्रकाश जोशी, एसडीओ विधुत मयंक भट्ट, नवयुवक रामलीला कमेटी के विशाल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, प्रतिभा अग्रवाल, नीरज सिंह अध्यक्ष, संजय पांडे सचिव, मयंक पंत, कल्पना आर्य आदि मौजूद रहे।

Ad