टनकपुर

टनकपुर : एसडीएम ने पटवारियों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने मां पूर्णागिरि तहसील क्षेत्र में कार्यरत चार राजस्व उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। बताया जाता है कि इनमें से कुछ ऐसे हैं जिनकी कार्यव्यवहार को लेकर लगातार शिकातयें मिल रही थीं। वहीं सीएम की घोषणाओं के प्रति लापरवाह रवैया भी कार्यवाही की वजह बना है। एसडीएम ने राजस्व उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह को टनकपुर से हटाकर सूखीढांग भेजा गया है। उनके पास पहले की तरह कोटकेंद्री क्षेत्र रहेगा। प्रतिभा जोशी को सूखीढांग से चंदनी भेजा गया है। साथ ही उन्हें बुड़म का क्षेत्र भी दिया गया है। जगदीश राम को बुड़म से टनकपुर भेजा गया है। अमर सिंह मंगला से चंदनी क्षेत्र का कार्यभार वापस लिया गया है। वे बनबसा का कार्य देखते रहेंगे। एसडीएम ने सभी राजस्व उप निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से नवतैनाती क्षेत्र में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।