जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर # बाढ़ की समस्या को लेकर एसडीएम ने ग्राम प्रधानों व अधिकारियों के साथ किया मंथन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मां पूर्णागिरि तहसील परिसर में संभावित बाढ़ से बचाव को लेकर बैठक का आयोजन हुआ। उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्राम प्रधान व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश की वजह से होने वाले नुकसान व उससे बचाव को लेकर चर्चा की गई। बैठक में आमबाग व ककरालीगेट के प्रधानों ने गांवों को किरोड़ा नाले से आने वाले पानी से बचाने के लिए ककराली गेट से आमबाग तक सुरक्षा दीवार बनने की मांग उठाई। उन्होंने पीलीभीत चुंगी से मोहनपुर में होने वाले जलभराव को रोकने के लिए सड़क के दोनों ओर व ईंट भट्टी के पास नाला बनाए जाने की मांग उठाई गई। वहीं चंदनी, फागपुर, गुदमी, बमनपुरी, पचपकरिया के ग्राम प्रधानों ने सड़क के दोनों और नाले बनाए जाने की बात कही। कहा कि इससे सारा पानी सीधे जगबूढ़ा पुल के पास नदी में चला जाएगा। छीनीगोठ ग्राम प्रधान ने बताया कि गुज्जर बस्ती में जलभराव की स्थिति बन जाती है, लेकिन वन भूमि होने के कारण कार्य करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। देवीपुरा प्रधान ने बताया कि अधिक जलभराव होने से ग्रामीणों क्षेत्र में दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं सैलानीगोठ की गाम प्रधान ने बताया कि थपलियाल खेड़ा में वन भूमि होने के कारण मार्ग क्षतिग्रस्त है और नालियां न होने के कारण जलभराव की दिक्कत का सामना करना पड़ता है। लोगों को मानसून सत्र में आवागमन करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने कहा कि सभी समस्याओं को लेकर क्षेत्रों का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। उन्होंने बरसात शुरू होने से पूर्व सभी ग्रामीण क्षेत्रों में मानसून में होने वाले जलभराव को लेकर प्रस्ताव तैयार करने को कहा। कहा कि मंगलवार को प्रस्ता​वों पर कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। बैठक में नायब तहसीलदार पिंकी आर्य, सिंचाई विभाग के बीसी कांडपाल, राजस्व निरीक्षक अमर सिंह मंगला, प्रतिभा जोशी, अजय जुकरिया, एनएच के अधिकारी, ग्राम प्रधान पूजा जोशी, मोहनी चंद, गंगा देवी, हर्ष चंद, राधिका चंद, रमिला आर्य, पूनम चंद, रवि कुमार, पंकज राम आर्य आदि मौजूद रहे।

Ad