टनकपुरनवीनतमशिक्षा

टनकपुर : एसडीएम ने अनशनकारी एबीवीपी कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, आमरण अनशन जारी

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। सात सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे एबीवीपी कार्यकर्ताओं को जोरदार समर्थन मिल रहा है। आमरण अनशन के दूसरे दिन बुधवार को एबीवीपी के एक और कार्यकर्ता सौरभ पाण्डेय ने भी आमरण अनशन शुरू कर दिया। आमरण अनशन के दूसरे दिन उपजिलाधिकारी आकाश जोशी ने महाविद्यालय में जाकर आंदोलनकारी छात्रों को समझाया और समस्या के समाधान के प्रयास किए। इस दौरान विद्यार्थियों के परीक्षाफल की त्रुटियों को ठीक करने के लिए जल्द ही महाविद्यालय की ओर से कार्मिक को भेजा जाएगा। साथ ही विश्विद्यालय से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक 15 दिन में महाविद्यालय की ओर से कर्मचारी भेजा जाएगा, इस संबंध में कमेटियों का भी गठन कर लिया गया है।
वहीं आंदोलनकारी छात्रों का कहना है कि सभी मांगों की पूर्ति होने तक वे आंदोलन जारी रखेंगे। अनशन पर बैठे छात्र नेता मनीष सिंह बिष्ट ने कहा कि शीघ्र ही स्नातक और परास्नातक स्तर पर सीटों की संख्या में वृद्धि और छात्रा से दुर्व्यवहार के आरोपी प्राध्यापक एम एस चौहान पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और आक्रामक कर दिया जायेगा।
इधर आंदोलनकारी छात्रों को टनकपुर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष हर्षवर्धन रावत ने भी समर्थन दिया। वहीं कई पूर्व और वर्तमान छात्रों ने भी महाविद्यालय आकर आंदोलन का समर्थन किया। वहीं दूसरी ओर एसडीएम आकाश जोशी ने भी महाविद्यालय पहुंचकर छात्र छात्राओं की समस्याओं को सुना और एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि वार्ता के दौरान कुछ समस्याओं का निस्तारण किया गया। जिसमें डिग्री कॉलेज में परीक्षाफल की त्रुटि के संबंध में निदेशालय से बात की गई। डिग्री कॉलेज में छात्र छात्राओं को आ रही दिक्कतों को लेकर एक डिग्री अध्यापकों के टीम का गठन किया गया जो छात्र-छात्राओ की समस्या का निस्तारण कर सके कॉलेज प्रशासन द्वारा अन्य मामलों के निस्तारण के लिए निदेशालय से वार्ता की जाएगी। इस मौके पर एबीवीपी के पूर्व जिला सह संयोजक मयंक पंत, सूरज बिष्ट, सनी यादव, हर्षित शर्मा, आकाश सिंह, नितिन मंगला, सेजल, मुस्कान पाल, माजिद, मनीषा,रोहन, नेहा ऐरी व अनेकों विद्यार्थी मौजूद रहे।

Ad