टनकपुर एसडीएम ने पांच डंपर व एक जेसीबी को किया सीज, हड़कंप
टनकपुर। मां पूर्णागिरी तहसील के उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने टनकपुर.चम्पावत नेशनल हाईवे पर चल्थी के समीप अवैध खनन में लिप्त पाए गए तीन डंपरों को सीज कर दिया। वह कलक्ट्रेट में आयोजित एक बैठक में भाग लेकर वापस टनकपुर लौट रहे थे। देर शाम उन्हें चल्थी में तीन डंपर अवैध खनन में लिप्त मिले। जिस पर उन्होंने वाहन संख्या यूके03सीए/4811, यूके03सीए/5858 व एक अन्य वाहन को सीज कर दिया। इसके बाद उन्होंने टनकपुर में रूटीन चेकिंग के दौरान छीनीगोठ ग्राम सभा के समीप अवैध खनन में लिप्त जेसीबी यूके03सीए/1725 के साथ ही वाहन संख्या यूके03सीए/0921 व यूके03सीए/1312 को सीज कर दिया। एसडीएम कफल्टिया की ओर से की गई कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि अवैध खनन में लिप्त पाए गए सभी वाहनों को सीज किया गया है। उन्होंने कहा है कि अवैध खनन करते वालों के खिलाफ लगातार वैधानिक कार्रवाई अमल कर लाई जाएगी। कार्यवाही के दौरान करनैल सिंह, सुरेश कुमार, वीरेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।