जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : एसडीएम ने अतिक्रमणकारी को भेजा दुकानों को ढहाने में आए खर्च की रकम जमा कराने का नोटिस

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर दुकानें बनाने का अतिक्रमणकारी को भारी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। प्रशासन ने पहले तो उसके द्वारा बनाई गई आठ दुकानों को ध्वस्त कर दिया था। वहीं प्रशासन अब दुकानों को ध्वस्त करने में आए खर्च की रकम भी अतिक्रमणकारी से ही वसूल रहा है। इसको लेकर एसडीएम ने नोटिस जारी किया है। रकम को 23 अगस्त तक जमा करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस राशि को जमा नहीं करने की सूरत में भू राजस्व के रूप में वसूलने की चेतावनी दी गई है।

पूर्णागिरि (टनकपुर) तहसील के नायकखेड़ा गांव के विनोद सिंह बिष्ट पर आरोप है कि उसने गांव में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर 8 दुकानों का निर्माण किया था। प्रशासन के संज्ञान में जब अतिक्रमण का ये मामला आया तो मशीनें लगाकर गत 30 जुलाई को सभी दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। अब प्रशासन ने अवैध निर्माण को ढहाने में आई लागत अतिक्रमणकारी से वसूलने के लिए नोटिस जारी किया है। उप जिला मजिस्ट्रेट आकाश जोशी ने अतिकण वाली जगह पर किए गए निर्माण को ढहाने में आए खर्च के रूप में 50 हजार रुपये की वसूली नोटिस जारी किया है। इस राशि को 23 अगस्त तक जमा कराना होगा। रकम जमा नहीं कराने पर भू राजस्व के रूप में वसूली जाएगी।