टनकपुर : हुड्डी नदी पार फंसी कटरूवा बीनने गई महिलाओं को एसडीआरएफ ने सुरक्षित बचाया
टनकपुर। टनकपुर में ग्राम सभा छीनीगोठ की कुछ महिलाएं व बच्चे कटरूवा बिनने गई महिलाएं हुड्डी नदी का जल स्तर बढ़ने से जंगल में फंस गईं। जिन्हें एसडीआरएफ के जवानों व पुलिस ने राफ्ट के जरिये रेस्क्यू कर सुरक्षित घरों तक पहुंचाया। ग्राम प्रधान पूजा जोशी ने बताया कि छीनीगोठ की कुछ महिलाएं, बच्चे और पुरुष हुड्डी नदी पार कर जंगल की ओर जंगली सब्जी कटरूवा लेने के लिए गए थे, लेकिन लगातार बारिश होने के कारण हुड्डी नदी में जल स्तर बढ़ जाने से वह जंगल की ओर फंस गईं। इसके बाद ग्राम प्रधान द्वारा घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। पुलिस प्रशासन द्वारा कोतवाल योगेश उपाध्याय और एसडीआरएफ की टीम के साथ नाव के माध्यम से नदी पार कर कर सभी फंसे लोगों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा जनता से नदी नाले के पास जाने से बचने एवं पर्वतीय क्षेत्र में जरूरी होने पर ही यात्रा करने की अपील की है।