टनकपुरनवीनतम

टनकपुर : सात सदस्यीय वन निगरानी टीम ग्रामीणों को जंगल जाने से रोकेगी

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पूर्णागिरि क्षेत्र और उसके आसपास के बाघ बहुल जंगल में वन विभाग ने चार ट्रैप कैमरा लगा दिए हैं। इसके साथ ही विभाग ने सात सदस्यीय टीम का गठन भी किया है। वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन ने बताया कि वन दरोगा भरत नेगी के नेतृत्व में गठित यह टीम लोगों को जागरूक करने के साथ ही महिलाओं सहित किसी भी ग्रामीण को सुरक्षागत कारणों से पूर्णगिरि के आसपास के जंगल की ओर जाने पर रोक लगाएगी। यह रोक अगले आदेशों तक प्रभावी रहेगी। पूर्णागिरि क्षेत्र के पास के जंगल में 26 दिसंबर को बाघ ने चारा पत्ती लेने गई ऊचौलीगोठ गांव की महिला गीता देवी पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जख्मी हालत में महिला का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब उनकी हालत में काफी सुधार है। रेंजर हुसैन ने बताया कि निगरानी टीम को पूर्णागिरि और बस्टिया वन अनुभाग के अलावा आसपास की टीम भी मदद करेंगी। साथ ही टीम बूम रेंज से सटे शारदा रेंज के अधिकारियों के संपर्क में भी है। जरूरत पड़ने पर दोनों रेंज के कर्मी संयुक्त गश्त करेंगे।

Ad