चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : कार्की फार्म में हुआ ‘शिव मंदिर समिति कार्की फार्म’ समिति का गठन, अमर सिंह मंगल चुने गए अध्यक्ष, कार्यकारिणी का भी गठन हुआ

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को नगर की प्रमुख कालौनी कार्की फार्म के निवासियों की एक बैठक स्व. विपिन रावत पार्क में आयोजित की गयी। बैठक में ‘शिव मंदिर समिति कार्की फार्म’ का गठन करने के साथ ही कार्यकारिणी का चयन भी किया गया। समिति के लिए अमर सिंह मंगला को अध्यक्ष चुना गया। इसके बाद नवनियुक्त अध्यक्ष अमर सिंह मंगला की अध्यक्षता तथा हरीश भट्ट व मानबहादुर पाल के संयुक्त संचालन में आयोजित बैठक में समिति द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई।

मालूम हो कि गत 27 अक्टूबर को कार्की फार्म बेलफेयर सोसायटी के सचिव व अध्यक्ष द्वारा सोसायटी की एक आकस्मिक बैठक कार्यकारिणी के पुनर्गठन, कार्यकारिणी विस्तार व अन्य विषयों को लेकर आहूत की गयी थी। जिसमें उपस्थित सोसायटी के अधिकतम सदस्यों द्वारा अमर सिंह मंगला का नाम अध्यक्ष पद हेतु प्रस्तावित किया गया एवं निर्वतमान अध्यक्ष नवल किशोर तिवारी द्वारा स्वयं उनके नाम का अनुमोदन किया गया। सर्वसम्मति से तय हुआ कि नवनियुक्त अध्यक्ष अमर सिंह मंगला द्वारा 09 नवम्बर को शेष कार्यकारिणी की औपचारिक घोषणा की जाएगी।

गत 09 नवम्बर को नवनियुक्त अध्यक्ष अमर सिंह मंगला के द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार जब अपनी कार्यकारिणी की घोषणा हेतु बैठक का आयोजन किया गया तो निर्वतमान अध्यक्ष, सचिव व संरक्षक के द्वारा सोसाइटी का कार्यकाल पांच वर्ष बताते हुए सचिव व अध्यक्ष द्वारा 27 अक्टूबर को बुलाई गई बैठक व उसमे लिए गए सोसायटी के पुनर्गठन विषयक प्रस्ताव को मानने से इंकार कर दिया गया। जिससे नवनियुक्त अध्यक्ष अमर सिंह मंगला व सोसाइटी में निवासरत अधिकतम सदस्य नाराज हो गए और उन्होंने बैठक का बहिष्कार कर दिया। साथ ही नई सोसाइटी के गठन की घोषणा कर दी। जिसके बाद सोसायटी में दो फाड़ हो गये। नतीजा बुधवार को ‘शिव मंदिर समिति कार्की फार्म’ के गठन के रूप में सामने आया।

बैठक में रमेश चंद्र मुरारी, सुरेश कुमार टम्टा, सुरेश सिंह महर, तारा दत्त हर्बोला व तुलसी दत्त को संरक्षक, अमर सिंह मंगला को अध्यक्ष, गिरीश चंद्र चिल्कोटी को उपाध्यक्ष, मंजू मुलसोनी को महिला उपाध्यक्ष, कैलाश पांण्डे को सचिव, भावना चौहान को उपसचिव, मोनिका पांडेय को कोषाध्यक्ष, चन्द्रसेन को प्रचार मंत्री, शेखर पांडेय को मीडिया प्रभारी चुना गया। इसके अलावा मदन सिंह बुराठी, प्रकाश पांडेय, जगदीश तिवारी व बच्ची सिंह नाथ सदस्य चुने गए।

बैठक में भावना चौहान, शंकर दयाल गौड़, ऋतु तिवारी, श्याम सिंह महर, हीरा सिंह चौहान, गोविंदी, राजू चौहान, तारादत्त हर्बोला, शेखर दत्त पांडेय, नवीन सिंह बोहरा, चन्दन सिंह बिष्ट, मदन सिंह, रिंकू महर, मीना महर, गीता बोहरा, ममता महर, कमला विष्ट, भावना कार्की, दीपा बिष्ट सहित कार्की फार्म के तमाम लोग मौजूद रहे।