टनकपुर: रेलवे स्टेशन से पानी नहीं भरने देने पर दुकानदारों ने किया प्रदर्शन
टनकपुर। पानी लेने से रोकने और रेलवे सुरक्षा बल ;आरपीएफद्ध के जवान पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए रेलवे के तहबाजारी दुकानदारों ने दुकानें बंद कर प्रदर्शन किया। उन्होंने रेलवे स्टेशन से पानी उपलब्ध कराने के साथ ही आरोपी आरपीएफ के जवान को हटाने की मांग की। मनिहारगोठ पुलिस चौकी में हुई दोनों पक्षों में वार्ता के बाद दुकानें खुली।
रेलवे ने अपने सर्कुरेटिंग एरिया में स्टेशन गेट के आसपास दुकानें लगाने के लिए एक साल का तहबाजारी ठेका आवंटित किया है, जहां बैठे दुकानदार रेलवे स्टेशन में लगे नलों से पानी की जरूरत पूरी कर रहे थे। आरोप है कि आरपीएफ ने बुधवार से उन्हें स्टेशन के नलों से पानी भरने पर प्रतिबंध लगा दिया जिससे दुकानदारों के सामने पानी का संकट पैदा हो गया। इसके विरोध में दुकानदारों ने बुधवार रात से दुकानें बंद कर दी। उन्होंने बृहस्पतिवार सुबह स्टेशन गेट के पास प्रदर्शन भी किया। कहा कि आरपीएफ की रोक से उनके सामने पानी की समस्या पैदा हो गई। इधर आरपीएफ का कहना है कि स्टेशन के नलों से पानी भरने पर रेलवे इंजीनियरिंग इकाई के आदेश पर रोक लगाई गई है।
बाद में मनिहारगोठ पुलिस चौकी में दोनों पक्षों के बीच वार्ता में तय हुआ कि ठेकेदार द्वारा रेलवे इंजीनियरिंग इकाई से स्टेशन में लगे नलों से पानी भरने की अनुमति लेगा। प्रदर्शन करने वालों में सर्वेश गंगवार, प्रशांत सक्सेना, सुनील, पवन, शंकरलाल, नारायण लाल, बबलू, जीवन, दुर्गा प्रसाद, लक्ष्मण सिंह आदि थे।