चंपावतटनकपुरनवीनतमहादसा

टनकपुर : अलग-अलग हादसों में छह घायल, तीन रेफर

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत छह लोग घायल हो गए। इनमें तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया। उप जिला अस्पताल के डाॅ. मानवेंद्र शुक्ला ने बताया कि मंगलवार देर शाम से रात तक अलग-अलग हादसों में घायल शारदा घाट निवासी सत्यम (15), बनबसा निवासी कमल (22), अजय (21), मोहित (19) और होम गार्ड मणीराम (55), उनकी पत्नी शांति देवी (38) को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। इनमें होमगार्ड मणीराम, शांति देवी और सत्यम को रेफर किया गया।