टनकपुर : कार में संदिग्ध हालात में मृत पाया गया फौजी, पुलिस ने शव कब्जे में लिया
टनकपुर/चम्पावत। चम्पावत रोड पर ककराली गेट के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास कार में एक फौजी संदिग्ध हालात में मृत अवस्था में पाया गया है। मृतक मूल रूप से सूखीढांग का रहने वाला था, जबकि वर्तमान में उसका परिवार नानकमत्ता में रहता है। संदेह जताया जा रहा है कि फौजी की मौत कार में दम घुटने से हुई होगी। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और परिजनों को सूचना दे दी है।

चम्पावत रोड पर ककराली गेट के समीप पेट्रोल पंप के पास वाहन संख्या यूके07डीडब्ल्यू/ 5121 के अंदर एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से युवक को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ज्ञानेश्वर यादव ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान हवलदार जयप्रकाश भट्ट पुत्र महानंद भट्ट 40 वर्ष निवासी बनकटिया सूखीढांग हाल निवासी नानकमत्ता के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि जयप्रकाश आर्मी इंटेलिजेंस में सेवारत थे और उनकी पोस्टिंग भटिंडा पंजाब में थी। इन दिनों वह अवकाश पर घर आये थे।
पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। मृतक के परिजनों ने बताया है कि मृतक अपने पीछे माता लक्ष्मी देवी, पिता, पत्नी पूजा भट्ट, पुत्र और पुत्री को छोड़ गये हैं। वहीं डॉ. ज्ञानेश्वर यादव ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण पता चल पाएगा। उधर, अंदेशा जताया जा रहा है कि फौजी की मौत कार में दम घुटने के कारण हुई होगी।