टनकपुरशिक्षा

टनकपुर के छात्र उत्कर्ष अग्रवाल ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण की परीक्षा

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में टनकपुर के छात्र ने मैथमेटिक्स संकाय में 95.8 फीसदी अंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सेंट फ्रांसिस विद्यालय टनकपुर के टॉपर रहे छात्र उत्कर्ष अग्रवाल को मैथमेटिक्स 97, केमिस्ट्री में 97, कंप्यूटर में 97, फिजिक्स 95 इंग्लिश में 93 अंक मिले हैं। छात्र उत्कर्ष अग्रवाल के पिता राजेश अग्रवाल व्यवसाई हैं। मां शेफाली अग्रवाल नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा में शिक्षिका हैं। विद्यालय के टॉपर छात्र उत्कर्ष ने बताया कि उसने बिना कोचिंग के नियमित 8 से 10 घंटे पढ़ाई प्रतिदिन घर पर ही की। उत्कर्ष के पिता राजेश अग्रवाल ने कहा कि उनके बेटे की प्रारंभिक पढ़ाई टनकपुर के सेंट फ्रांसिस स्कूल से हुई है। छात्र उत्कर्ष ने जेईई मेंस 2022 में उत्तराखंड परीक्षा में 97.13 प्रतिशत अंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उत्कर्ष अग्रवाल ने अपनी सफलता के लिए गुरुजनों और माता-पिता को श्रेय दिया है।

Ad
Ad