टनकपुर : सनराइज चम्पावत ने प्लस एकेडमी रुद्रपुर को पराजित किया
टनकपुर/चम्पावत। जय मां पूर्णागिरि स्पोर्ट्स क्लब उचौलीगोठ की ओर से आयोजित स्व. गिरीश सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग मैच में सनराइज चम्पावत ने प्लस एकेडमी रुद्रपुर को 14 रन से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। शनिवार को प्लस एकेडमी रुद्रपुर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी की। सन राइज चम्पावत की टीम के मनोज कुमार के 39 रनों की मदद से 15 ओवर में नौ विकेट खोकर 148 रन बनाए। प्लस एकेडमी रुद्रपुर के अभिषेक ने तीन विकेट झटके। जवाब में प्लस एकेडमी 15 ओवर में नौ विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी। चम्पावत के मनोज कुमार ने तीन विकेट लिए। मैच के मुख्य अतिथि बबलू शारदा, विशिष्ट अतिथि कमलेश भट्ट रहे। प्लेयर आफ द मैच मनोज कुमार रहे। अंपायर नीरज महर, विशाल राणा, स्कोरर वीरू महर, सचिन महर रहे।

