टनकपुर

टनकपुर : टैक्सी यूनियन अध्यक्ष पर धारदार हथियार से हमला, रिपोर्ट दर्ज, यूनियन अध्यक्ष पर भी हुआ मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर में टैक्सी यूनियन अध्यक्ष पर तीन लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। आरोप है कि तीनों ने यूनियन अध्यक्ष को घायल करने के बाद उसके पास से 70 हजार रुपये भी लूट लिए। अध्यक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन नामजद लोगों पर एससी, एसटी एक्ट सहित तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

सोमवार को कोतवाली में टैक्सी यूनियन अध्यक्ष मदन राम ने तहरीर देकर बताया कि बीती रात टनकपुर निवासी अमन कालिया, सन्नी सयाल और नाना ने उसके ऊपर जानलेवा हमला किया। बताया कि तीनों युवकों ने बीच-बचाव में आई उसकी पत्नी से भी अभद्रता की। आरोप लगाया कि उसे डरा धमका कर यूनियन के 70 हजार रुपये भी लूट लिए। साथ ही गाली गलौच कर परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी। अध्यक्ष के मुताबिक सन्नी सयाल ने उन पर जाति सूचक शब्द का भी प्रयोग किया है। यूनियन अध्यक्ष ने घरवालों की सुरक्षा के साथ तीनों के ऊपर कार्रवाई को लेकर तहरीर सौंपी। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि टैक्सी यूनियन अध्यक्ष की तहरीर के आधार पर अमन, सन्नी व नाना के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट, लूट-पाट करने और झगड़ा करने सहित तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। टैक्सी यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 452, 352, 354, 394, 504, 506 और एससीएसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच सीओ अविनाश वर्मा करेंगे। मालूम हो कि इससे पूर्व भी आठ अप्रैल को टैक्सी यूनियन अध्यक्ष पर एक युवक ने नशे की हालत में डंडे सेजानलेवा हमला किया था।

टैक्सी यूनियन अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज
बिचई निवासी टैक्सी चालक कमलेश चंद पुत्र स्व. मनोहर चंद ने कोतवाली में टैक्सी यूनियन अध्यक्ष के खिलाफ तहरीर दी है। उसका कहना हैकि टैक्सी यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार ने टैक्सी स्टैंड पर उसके वाहन को रोककर उसके साथ मारपीट की। साथ ही वाहन के शीशे भी फोड़ दिए। बताया कि सारी घटना वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उन्होंने भविष्य मेंभी टैक्सी यूनियन अध्यक्ष से खतरा और जान सेमारने की धमकी दी जाने की बात कही है। मामले में कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर यूनियन अध्यक्ष पर जान से मारने की धमकी देना, मारपीट करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कमलेश चंद की तहरीर पर मदन कुमार के खिलाफ धारा 323, 341, 427, 504 व 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच अपर उपनिरीक्षक सावित्री सैला को सौंपी गई है।