टनकपुर : चेयरमैन ने 116 लाख के कार्यों का शिलान्यास किया
टनकपुर। सोमवार को पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार ने अवस्थापना विकास निधि के अंतर्गत स्वीकृत धनराशि 116.60 लाख रुपये के कार्यों का शिलान्यास किया। चेयरमैन विपिन कुमार ने वार्ड नंबर दो व वार्ड नंबर आठ में फुटपाथों का इण्टरलॉक द्वारा सौन्दर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर पालिका के अधिशासी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी, अवर अभियन्ता लक्ष्मण सिंह बोहरा, वसीम जावेद, पालिका सभासद अमित भट्ट, हसीब अहमद, ठेकेदार विनोद शारदा, सोमनाथ सिंह, पालिका के कर्मचारी एवं अन्य वार्ड के निवासी उपस्थित रहे।
