टनकपुर : बाटनागाड़ के हालात और बिगड़े, मलवा हटाने का कार्य लगातार जारी

टनकपुर। पूर्णागिरि रोड पर बाटनागाड़ में हालात और अधिक खराब हो गए हैं। शनिवार की रात हुई मूसलाधार बारिश की वजह से काफी मात्रा में मलवा और आ गया है। जिससे मलवा हटाने का कार्य भी प्रभावित हुआ। बावजूद इसके रविवार को मलवा हटाने का कार्य जारी रखा गया है। मालूम हो कि पांच दिन पहले बाटनागाड़ में भारी मात्रा में मलवा आ गया था। उसे हटाने का कार्य चल ही रहा था कि कल रात और मलवा आ गया। अब पूर्णागिरि रोड के खुलने में कई और दिन लग सकते हैं। उधर, लगातार मलवा आने से आसपास के गांवों को भी खतरा पैदा हो रहा है।

