टनकपुर # पुलिस की तत्परता से बची महिला की जान, आत्महत्या करने के इरादे से पहुंच गई थी शारदा घाट
टनकपुर। पुलिस की तत्परता से एक महिला की जान बच गई। पति से झगड़ा होने के बाद महिला आत्महत्या के इरादे से शारदा घाट पहुंच गई थी, लेकिन पुलिस कर्मियों के मौके पर पहुंचने पर उसे इरादा टालना पड़ा। पुलिस ने घर से अचानक चली गई महिला को दो घंटे के भीतर बरामद कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की तड़के करीब दो बजे विनोद सिंह पुत्र कालू सिंह निवासी खटोली तल्ली पोस्ट ऑफिस अमोड़ी हाल निवासी कार्की फार्म टनकपुर ने पुलिस को सूचना दी कि रात्री में करीब 10.30 बजे उसके व उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गयी था। कुछ समय बाद घर के चैनल गेट को बन्द कर वो सो गया था । जब उसकी नींद खुली तो पत्नी घर से गुस्सा होकर बिना बताए कहीं चली गई। उसने आस-पास व अन्य जगह काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। सूचना मिलने पर बूम चौकी प्रभारी राधिका भंडारी पुलिस टीम के साथ महिला की तलाश में जुट गईं। चीता मोबाइल व रात्रि गश्त में तैनात पुलिस कर्मियों को फोटो भेज कर महिला के लापता होने की सूचना दी गई। सुबह करीब चार बजे महिला को शारदा घाट पास के पास दिखोई देने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों को देख कर महिला भागने लगी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने महिला को पिथौरागढ़ चुंगी के पास से बरामद कर लिया। महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति आए दिन उसके साथ झगड़ा करता है। गुरुवार की रात को भी उनके बीच काफी झगड़ा हुआ। वह आत्महत्या करने के उद्देश्य से शारदा घाट टनकपुर गयी थी। इसी बीच पुलिस टीम के आने के कारण वो वहां से चली गई। एसआई राधिका भण्डारी ने महिला के पति व परिजनों को बुलाकर दोनों की काउन्सलिंग की। महिला के पति को सख्त हिदायत दी गयी की भविष्य में वो अपनी पत्नी के साथ झगड़ा न करे। महिला को बताया गया कि यदि उसका पति उसके साथ झगडा करता है तो वो अपनी शिकायत थाना टनकपुर या महिला हेल्प लाइन 1090, पुलिस हेल्पलाइन न0 112, 05965230607, 9411112984 पर दे सकती है। महिला की जान बचाते हुए बरामद करने पर महिला के परिजनों द्वारा जपनद चम्पावत पुलिस का धन्यवाद अदा करते हुए आभार व्यक्त किया गया। पुलिस टीम में एसआई राधिका भंडारी, कांस्टेबल पंकज कुमार, होमगार्ड पवन कुमार शामिल रहे।