टनकपुरनवीनतम

टनकपुर : .. तो कार्की फार्म में बनेगी एक और सोसाइटी! वेलफेयर सोसाइटी का चुनाव टलने से बनी विवाद की स्थिति

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। नगर की प्रमुख कालोनी कार्की फार्म में एक और सोसाइटी बनने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। यह हालात कार्की फार्म वेलफेयर सोसाइटी के तीन वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के बाद भी नई कार्यकारिणी का चुनाव न कराए जाने की वजह से उत्पन्न हो रहे हैं। चुनाव न कराए जाने से कालोनी के तमाम लोगों में रोष है। ये लोग अलग सोसाइटी बनाए जाने को लेकर विचार विमर्श कर रहे हैं।

दरअसल कालोनी की समस्याओं को प्रभावी तरीके से उठाने के साथ ही कालोनी में सामाजिक कार्यक्रम सामूहिक रूप से आयोजित किए जाने को लेकर करीब तीन साल पहले कार्की फार्म वेलफेयर सोसाइटी का गठन हुआ था। पिछले दिनों सोसाइटी के सचिव ने सोशल मीडिया के माध्यम से कालोनी के लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि सोसाइटी का तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने जा रहा है। सोसाइटी की नई कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर 27 अक्टूबर को कालोनी के पार्क में बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने कालोनी के अधिक से अधिक लोगों का बैठक में उपस्थित होने को लेकर आह्वान किया।

कमेटी सदस्य हरीश भट्ट और जगदीश तिवारी ने बताया कि गत 27 अक्तूबर को सोसाइटी अध्यक्ष ने कार्यकारिणी के नए सिरे से गठन को लेकर एक बैठक बुलाई थी। जिसमें अमर सिंह मंगला का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया। तब उन्हें अध्यक्ष भी चुन लिया गया। अगली बैठक में समिति के तमाम लोगों ने इस निर्णय को मानने से इन्कार कर दिया। हरीश भट्ट व जगदीश तिवारी का आरोप है कि समिति के कार्यों पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन समिति के चुनाव समय से होने चाहिए थे। जब सचिव ने लोगों को चुनाव के लिए बैठक में बुलाया था तो बैठक क्यों नहीं हुई। उन्होंने समिति के कुछ पदाधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि इसी वजह से तमाम लोगों ने बैठक का बहिष्कार भी किया।

वहीं अध्यक्ष नवलकिशोर तिवारी ने कहा है कि अमर सिंह मंगला समिति के सदस्य ही नहीं हैं। ऐसे में उन्हें अध्यक्ष कैसे चुना जा सकता है। उन्हें केवल दबाव बना कर चुन लिया गया था। उन्होंने यह भी कहा है कि पहली बैठक में 11 सदस्यीय कोरम भी पूरा नहीं था। अगली बैठक में कोरम पूरा था। जिसमें सदस्यों ने वर्तमान कार्यकारिणी पर ही विश्वास जताया है। उन्होंने कहा है कि समिति सामाजिक महत्व का कार्य करती है और आगे भी सामाजिक कार्य बढ़चढ़ कर किए जाएंगे।

पहली बैठक में नवलकिशोर तिवारी, कुशल सिंह राणा, राजेश कुमार, हरीश भट्ट, मदन​ सिंह, शेखर पांडेय, जगदीश तिवारी, मन बहादुर पाल, चंदन सिंह बिष्ट, राजेंद्र सिंह, हीरा सिंह चौहान, भीम रजवार, पंकज सिंह, अमर सिंह मंगला, चंचला बोहरा, रेखा गड़कोटी, पुष्पा भट्ट, हेमा बिष्ट आदि मौजूद रहीं।