क्राइमचंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : चोरों ने घर का ताला तोड़ा और उड़ा ले गए नगदी जेवरात

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। मकान मालिक के घर पर न होने का फायदा उठाते हुए चोरों ने ताले तोड़े और नकदी व जेवरात साफ कर ले गए। चोरी की वारदात से ग्रामीणों में भय का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Ad

टनकपुर शहर के निकटवर्ती ग्राम मनिहारगोठ में चोरों ने एक मकान के ताले तोड़ नकदी, जेवरात और कुछ अन्य सामान उड़ा लिया। मनिहारगोठ की नीतू देवी पत्नी नरेश कुमार करीब दस दिन से अपने मायके नई बस्ती गई थी। मकान में ताला लगा हुआ था। घर में किसी के नहीं होने का लाभ उठाते हुए चोरों ने ताला तोड़ घर का सामान चोरी कर लिया। मकान का ताला टूटे होने की जानकारी पड़ोसी से मिलने पर परिजन आनन-फानन मे अपने घर पहुंचे। नीतू देवी के मुताबिक घर का सभी सामान अस्तव्यस्त था। चोरों ने नकदी, जेवर सहित घर की कई चीजों पर हाथ साफ किया है। कोतवाली में दी तहरीर में पीड़िता ने बताया कि वह दस दिन पूर्व अपने परिवार के साथ नई बस्ती वार्ड नंबर पांच स्थित अपने मायके गई हुई थी। शनिवार की सुबह उनके पड़ोसी ने घर का मुख्य गेट खुला होने की जानकारी दी। घर का सभी सामान अस्त-व्यस्त था। अज्ञात चोरों ने उनके घर से कान के दो झुमके, चांदी के दो जोड़ी पायल, बच्चे के हाथ के दो कड़े, गुल्लक में रखी करीब दस हजार की नगदी और एक सिलाई मशीन चोरी कर ली। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया है। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि पीड़ित परिवार ने लिखित सूचना दी है। मौका मुआयना किया गया है। पुलिस मामले की जांच शुरू करते हुए चोरों की तलाश में जुट गई है।

Ad Ad