टनकपुर

टनकपुर : बाइकों की भिड़ंत में तीन घायल, एक को गंभीर चोटें आईं

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। आमबाग में इंजीनियर कॉलेज के निकट दो मोटर साइकिलों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार आमबाग निवासी सूरज प्रसाद पुत्र लचछी राम 32 वर्ष अपनी पल्सर बाइक से छीनीगोठ से आ रहा था। इसी बीच उसकी बाइक की टक्कर बाजार से जा रहे अनूप चंद पुत्र नरेश चंद निवासी आमबाग की बाइक से हो गई। हादसे में सूरज प्रसाद को गंभीर चोटें आई हैं। उसे 108 वाहन की मदद से उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर आफताब अंसारी ने बताया कि सूरज प्रसाद के सिर में गंभीर चोट आई है। चिकित्सकों की टीम ने उसके परिजनों को सिटी स्कैन कराने के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि अनूप चंद अपने 2 वर्षीय बेटे तक्ष चंद को लेकर बाइक से घूमने आया था। वापसी में वह दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे में अनूप चंद और उसके पुत्र तक्ष को मामूली चोट आई है। बताया जा रहा है कि अनूप चंद ने नई बाइक चार दिन पहले ही खरीदी है।

Ad Ad
Ad