टनकपुर : एंटीजन टेस्ट में तीन लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव

टनकपुर। चम्पावत में कोरोना संदिग्ध छात्रा की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। उप जिला चिकित्सालय में भी कोरोना की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। जिसमें आज एंटीजन टेस्ट में नगर के तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं। चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमर ने बताया है कि आज पहले दिन टेस्टिंग के दौरान एंटीजन टेस्ट में तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए उनके सैंपल लिए गए हैं। एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए तीनों लोगों को होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने लोगों से मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करने की अपील की है।

