टनकपुर

टनकपुर: अतिवृष्टि से हुई क्षति के आंकलन को उपजिलाधिकारी ने किया आधा दर्जन टीमों का गठन, तीन दिन में देनी होगी रिपोर्ट

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मां पूर्णागिरि तहसील क्षेत्र में पिछले दो दिनों तक लगातार हुई मूसलाधार बारिश से ग्रामीण तथा नगर क्षेत्र में हुई क्षति के आंकलन को एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने आधा दर्जन टीमों का गठन किया है। सभी टीमों को तीन दिन के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।
टीम एक (01) में अमर सिंह मंगला राजस्व निरीक्षक बनबसा, रीता बिष्ट ग्राम विकास अधिकारी, नितिन शास्त्री अनुसेवक आईटीआई, सहायक कृषि अधिकारी टनकपुर शामिल हैं। इस टीम को बनबसा राजस्व ग्राम/क्षेत्र आवंटित किया गया है। टीम दो (02) अमर सिंह मंगला राजस्व निरीक्षक चंदनी, दीपा ग्राम विकास अधिकारी, नितिन शास्त्री अनुसेवक आईटीआई व सहायक कृषि अधिकारी टनकपुर शामिल हैं। टीम को राजस्व ग्राम/क्षेत्र चंदनी आवंटित किया गया है। टीम तीन (03) में वीरेंद्र सिंह राजस्व उप निरीक्षक, तपन गडकोटी, रिंकी गुप्ता ग्राम विकास अधिकारी, नवल किशोर ओली अनुसेवक आईटीआई व सुनील कुमार अनुसेवक आईटीआई शामिल हैं। इस टीम को टनकपुर राजस्व ग्राम/क्षेत्र आवंटित किया गया है। टीम चार (04) में वीरेंद्र सिंह राजस्व उप निरीक्षक, वीरेंद्र विक्रम कोश्यारी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, उमेश गडकोटी अनुसेवक आईटीआई, मनोज कालाकोटी राजकीय अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय गंगसीर शामिल हैं। इस टीम को ग्राम सभा कोटकेन्द्री राजस्व ग्राम/क्षेत्र आवंटित किया गया है। टीम पांच (05) में प्रतिभा जोशी राजस्व उप निरीक्षक सूखीढांग, रोहित कुमार ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, विनोद राणा अनुसेवक आईटीआई, सहायक कृषि अधिकारी सूखीढांग शामिल हैं। इस टीम को सूखीढांग राजस्व ग्राम/क्षेत्र आवंटित किया गया है। टीम छह (06)ं जगदीश राम राजस्व उप निरीक्षक बुडम, राजीव आर्या राजकीय शिक्षक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुडम, विष्णु परगाई राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजकीय प्राथमिक विद्यालय धूरा हरीश राम, राजस्व सेवक तहसील मां पूर्णागिरि तहसील टनकपुर शामिल हैं। इस टीम को बुडम राजस्व ग्राम/क्षेत्र आवंटित किया गया है। सभी टीमों को तीन दिन में क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। टीम को क्षेत्र में जाने के लिए वाहन भी उपलब्ध कराए गए हैं।

Ad
Ad