टनकपुर : विद्युत व्यवस्था में सुधार को लेकर व्यापारियों ने विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक, कई बिंदुओं पर हुई चर्चा
टनकपुर। क्षेत्र की बदहाल हो चुकी विद्युत व्यवस्था में सुधार को लेकर व्यापारियों व विभागीय अधिकारियों के बीच बैठक हुई।
बुधवार को मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि दीपक चंद रजवार ने विद्युत विभाग के अधिकारियों व नगर के व्यापारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द विद्युत व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में व्यापारियों और अधिकारियों के साथ हुई बैठक में आए दिन हो रही विद्युत कटौती समस्या के समाधान के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि अगले माह जुलाई में टनकपुर विद्युत बिजली घर में कम क्षमता वाले ट्रांसफर को हटाकर क्षमता वृद्धि के ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे।
बताया गया कि खटीमा में 132 केवी सबस्टेशन का जल्द निर्माण हो रहा है। गढ़ीगोठ के जंगल से बनबसा सब स्टेशन तक डबल सर्किट लाइन बनाई जाएगी। बैठक में पम्पापुर से फागपुर तक जंगल से होकर गुजर रही लाइन को बाईपास कर विद्युत लाइन रोड के साइड से लाने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। बैठक में विद्युत विभाग के एसई राजेंद्र सिंह गुंजियाल, अधिशासी अभियंता नितिन सिंह, एसडीओ मयंक भट्ट, जेई परविंदर सिंह, नरेंद्र प्रसाद के अलावा तमाम व्यापारी मौजूद रहे। व्यापारियों ने विधायक प्रतिनिधि को सीएम को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने की मांग उठाई गई है। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष शाहिद हुसैन, महामंत्री संजय पांडे, वरिष्ठ भाजपा नेता रोहताश अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, विनय अग्रवाल, नरेश गर्ग, सागर अग्रवाल, मयंक गर्ग, गिरीश वर्मा, गिरिजा सुमन, राजेश अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।