जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से चुराए गए सामान के साथ दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पुलिस ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के भवन से पिछले दिनों कंप्यूटर व अन्य सामग्री चोरी होने के मामले का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चुराई गई सामग्री बरामद हुई है।

करीब एक सप्ताह पहले कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवी दत्त जोशी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि विद्यालय के भवन से चोर कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रोजेक्टर, बायोमेट्रिक मशीन, स्कैनर, इनवर्टर, टीवी सेट, रसोई के बर्तन चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करते हुए खुलासे के लिए टीम गठित कर दी। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि टनकपुर पुलिस टीम द्वारा जांच कर दो अभियुक्त योगेश आर्या पुत्र भीमराम आर्या निवासी बोरागोठ टनकपुर उम्र 24 साल व विकास सक्सेना पुत्र माखनलाल निवासी वार्ड नंबर 5 उम्र 25 साल को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से एक लैपटॉप, दो डेस्कटॉप कंप्यूटर मॉनिटर, एक पैनासोनिक टीवी, दो स्टील परात, एक कूकर, एक वीसी कैमरा, एक इंप्रेशन बायोमेट्रिक मशीन बरामद किया गया है। दोनों के खिलाफ खिलाफ धारा 457, 380, 411 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं युवकों से पूछताछ पर उन्होंने बताया कि दो अन्य साथियों के साथ अलग-अलग दिनों में तीन-चार बार चोरी की जा चुकी है। जिसमें कुछ सामग्री फेरी वाले नेपाली कबाड़ी को बेच देने की बात कही है। अन्य सामग्री स्टोन क्रेशर के समीप झाड़ियों से बरामद की गई। पुलिस टीम में कोतवाल चंद्र मोहन सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक बीएस बिष्ट, उप निरीक्षक दिलबर सिंह भंडारी, हेड कांस्टेबल एजाज अहमद, रामलाल पासवान, शाकिर अली शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।