टनकपुर : पिथौरागढ़ चुंगी के समीप दो बसें भिड़ीं, सात यात्री हुए घायल

टनकपुर। पिथौरागढ़ चुंगी के समीप चंद पेट्रोल पंप के पास पूर्णागिरि दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की दो बसें एक दूसरे से भिड़ गईं। हादसे में सात यात्री घायल हुए हैं।

बताया जा रहा है कि बस संख्या uk03/pa0104 ब्रेक न लगने के चलते अचानक पीछे जाने लगी, तभी पीछे आ रही मिनी बस यूपी16एफ/9824 से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में सात यात्री घायल हो गए। जिन्हें उप जिला चिकित्सालय में भती कराया गया। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक घायलों में प्रमोद कुमार पुत्र राम नरेश उम्र 38 साल, देवी पत्नी राजू 42 साल, राम पुत्र सजनलाल 36 साल, मायावती पत्नी महेश उम्र 40 साल, बालवीर पुत्र नत्थू उम्र 40 साल, रामसनेही पुत्र जानकी 52 साल, मयंक पुत्र सोहन उम्र 34 साल शामिल हैं। सीएमएस डॉ.घनश्याम तिवारी ने बताया कि सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। घायल प्रमोद कुमार पुत्र रामनरेश के पैर में अधिक चोट लगने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद हेयर सेंटर रेफर किया जा रहा ह। अन्य घायल खतरे से बाहर हैं।
