टनकपुरनवीनतम

टनकपुर : सिटीजन लाइब्रेरी के दो छात्रों का सरकारी सेवा में हुआ चयन, सम्मानित किया गया

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। जिये पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी के दो छात्रों का चयन सरकारी सेवा में हुआ है। इस पर दोनों छात्रों को लाइब्रेरी में सम्मानित किया गया। लाइब्रेरी के छात्र हिमांशु कलौनी का सेल्स टैक्स में कनिष्ठ सहायक पद पर और विनोद कुमार का फारेस्ट गार्ड और स्वागती पर्यटन विभाग में चयन होने पर समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी और लाइब्रेरी के संरक्षक रोहिताश अग्रवाल ने उपहार देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मालूम हो कि पूर्व में यहां उपजिलाधिकारी रहे हिमांशु कफल्टिया ने बच्चों का भविष्य बनाने के लिए लाइब्रेरी की स्थापना की। यह लाइब्रेरी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहद मददगार साबित हो रही है। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता सचिन जुकरिया, निहाल सिंह, उमंग अग्रवाल, अमित जोशी, सोनी मेहरा, छाया मौनी और जिये पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी से जुड़े युवा उपस्थित रहे।