टनकपुर

टनकपुर : उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने सीएम को ज्ञापन भेजा, उठाई ये मांग

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने मुख्यमंत्री को परिवहन निगम के बेड़े में बसें बढ़ाए जाने समेत सात सूत्री मांगों का ज्ञापन भेजा है।

यूनियन के अध्यक्ष कमल पपनै के नेतृत्व में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि रोडवेज निगम बेड़े में कम से कम 655 परिवहन निगम अति शीघ्र खरीदी जाएं, जिससे निगम के बेड़े में 1200 बनी रहें। विशेष श्रेणी संविदा के कर्मचारियों को वरिष्ठता के आधार पर नियमित किया जाए। इस प्रक्रिया में देरी होने पर कम से कम 30,000 प्रति माह वेतन कर्मचारियों को दिया जाए। इसके लिए किलोमीटर के अलावा अन्य कोई बाध्यता न हो, अनुबंधित बसों पर तत्काल रोक लगाई जाए। रिपेयर पार्ट्स की खरीद उच्च कोटि के कंपनी से की जाए। ईएसआई की सुविधा खटीमा के किसी अस्पताल उपलब्ध कराई जाए, वह कार्यालय टनकपुर खोला जाए। मांग उठाई है कि हर क्षेत्रीय कार्यालय में टायर प्लांट हो एवं निगम में सेंट्रल वर्कशॉप हो, निगम में भ्रष्टाचार के खिलाफ हो रही जांच न्यायालय के जज समिति से कराई जाए। निगम मुख्यालय के उच्च अधिकारियों की भी जांच की जाए। इस अवसर पर अशोक चौधरी महामंत्री, मनोज मिश्रा क्षेत्रीय मंत्री आदि मौजूद रहे।

Ad