चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : ग्रामीणों ने कहा- सरकार किरोड़ा नाले का भी कुछ कर दो इलाज…

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। पिछले दिनों हुई भारी बारिश की वजह से उफनाए किरोड़ा नाले ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई। घसियारा मंडी, पूर्णागिरि विहार, बोरागोठ, नयागोठ सहित कई हिस्सों में जल भराव से बाढ़ तक की नौबत आई। इससे चिंतित ग्रामीणों ने प्रशासन से किरोड़ा नाले से आ रहे पानी को दूसरी दिशा में मोड़ने यानी कि डायवर्ट करने की मांग की है। ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर शनिवार को प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि हर साल लाखों रुपये किरोड़ा नाले के ट्रीटमेंट पर खर्च हो रहे हैं, लेकिन उसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है।

सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाठक के नेतृत्व में एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीणों ने कहा कि 2019 से हर साल किरोड़ा नाले पर अस्थाई चैनलाइजेशन कर मोटी रकम खर्च की गई, लेकिन इससे गांवों को खास फायदा नहीं हुआ। किरोड़ा नाले का पानी डायवर्ट होकर जंगल के रास्ते से ग्रामीणों के घरों तक पहुंच रहा है। इससे हर साल ग्रामीणों को लाखों रुपये का नुकसान झेलना पड़ रहा है। किरोड़ा नाले के पानी को शीघ्र डायवर्ट नहीं किया गया, तो निकट भविष्य में जनधन का बड़ा नुकसान भी हो सकता है। ऐसे में लोगों की सुरक्षा के लिए शासन प्रशासन को शीघ्र प्रभावी कदम उठाने चाहिए। ज्ञापन देने वालों में सुरेश सिंह, दीपक जोशी, वासुदेव पंत, मोहन सिंह, राजेंद्र सिंह, कुंदन सिंह, विनोद नाथ, त्रिलोक बिष्ट, केदार अधिकारी, विमला देवी आदि शामिल रहीं।