जनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर: चिटफंड घोटाले की वांछित महिला आरोपी को यूपी से पकड़ा, पता बदलकर पुलिस को कर रही थी गुमराह

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/टनकपुर। पुलिस ने चिटफंड घोटाले के मामले में दो वर्षों से फरार चल रही वांछित महिला आरोपी प्रार्थना आस्थाना को यूपी के गौतमबुद्ध नगर से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर कैमुना क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने की रिपोर्ट लोहाघाट थाने और टनकपुर कोतवाली में दर्ज है। इस मामले में पुलिस आरोपी महिला के पति प्रदीप कुमार अस्थाना सहित चार आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है।
एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि टनकपुर कोतवाली एवं लोहाघाट थाने में जनवरी 2020 में प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसमें प्रदीप कुमार अस्थाना और सहयोगियों पर कैमुना क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के नाम से चिटफंड कंपनी में खाते खोलकर टनकपुर, लोहाघाट आदि के सैकड़ों लोगों की जमा पूंजी हड़पने का आरोप था। आरोपी प्रदीप कुमार अस्थाना, मोइनुद्दीन खान, जयपाल सिंह और पालिनी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जबकि आरोपी प्रार्थना अस्थाना फरार थी जिसकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय ने आदेश जारी किया था। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस और एसओजी की टीम में कोतवाल टनकपुर चंद्रमोहन सिंह, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, दिलवर सिहं चौकी प्रभारी ठूलीगाड, कांस्टेबल मोहित वर्मा, बसंती बिष्ट, विनोद जोशी, गिरीश भट्ट शामिल रहे। एसपी ने पुलिस टीम को दस हजार रुपये का इनाम देने का एलान किया है।

पता बदलकर पुलिस को कर रही थी गुमराह
चम्पावत। आरोपी प्रार्थना की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने लखनऊ, दिल्ली आदि अन्य संभावित स्थानों पर कई बार दबिशें दीं, लेकिन आरोपी पता बदलकर पुलिस को गुमराह करती रही। वह पुलिस से बचने के लिए अपने लखनऊ स्थित साईं सदन मूल निवास से हटकर नोएडा दिल्ली में रह रही थी। पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद मुखबिर की सूचना पर उसे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले से गिरफ्तार किया।

चिटफंड कंपनी की डायरेक्टर थी आरोपी प्रार्थना
चम्पावत। आरोपी प्रार्थना अस्थाना अपने पति प्रदीप अस्थाना के साथ ही कैमुना क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कंपनी की डायरेक्टर थी। कंपनी के संचालकों के विरुद्ध अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, टिहरी गढ़वाल, पिथौरागढ़, सितारगंज, किच्छा और उत्तर प्रदेश के रामपुर, मथुरा, मलिहाबाद आदि स्थानों पर भी अभियोग पंजीकृत हैं।