नवीनतम

टनकपुर : सैलानीगोठ के लोगों को शारदा नदी किनारे न जाने की चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। एनएचपीसी पॉवर चैनल में हो रहे रिसाव की मरम्मत के लिए शारदा नदी का पानी सिल्ट इजैक्टर के माध्यम से नदी में डायवर्ट किया जाएगा। जिसको लेकर एसडीएम ने सैलानीगोठ के लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है। एसडीएम आकाश जोशी ने सैलानीगोठ के ग्राम प्रधान को पत्र लिख कर कहा है कि एन.एच.पी.सी. की पावर स्टेशन शारदा नहर में सैलानीगोठ के पास जल रिसाव होने के कारण शारदा नहर का पानी सिल्ट ईजैक्टर से शीघ्र ही मुख्य शारदा नदी में डायवर्ट किया जाना है। अतः आपसे अनुरोध है कि शारदा नदी तट पर कार्य पूर्ण होने तक अपने ग्रामवासियों को सूचित करने का कष्ट करें, कि वह अपने जानवर एवं बच्चों आदि को नदी तट पर न भेजें। जिससे कोई जानमाल की क्षति न हो।

एनएचपीसी पावर चैनल में जल रिसाव रोकने का कार्य शुरू

उधर, पॉवर चैनल में करीब आधा दर्जन स्थानों पर जल रिसाव को बंद करने के लिए एनएचपीसी प्रबंधन जुट गया है। गांव सैलानीगोठ के नई बस्ती क्षेत्र में जल रिसाव होने से अभी भी गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। इधर एनएचपीसी प्रबंधन पावर चैनल में जगह-जगह हो रहे जल रिसाव को रोकने में जुट गई है। गुरुवार को विशेषज्ञ गोताखोरों द्वारा पारदर्शी कैमरों के माध्यम से रिसाव क्षेत्र को देखा गया। मालूम हो कि मंगलवार की रात्रि को टनकपुर से करीब 5 किलोमीटर दूर एनएसपीसी पॉवर चैनल के सैलानीगोठ गांव के नई बस्ती में करीब आधा दर्जन स्थानों से जल का रिसाव होने लगा है। एनएचपीसी के महाप्रबंधक राजिल व्यास ने बताया कि विशेषज्ञ गोताखोर की टीम ने गुरुवार को जिन-जिन स्थानों पर रिसाव हो रहा है, उन क्षेत्रों में पारदर्शी कैमरों के माध्यम से जांच की। शीघ्र ही उन स्थानों को बंद करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां हो रहे जल रिसाव से विद्युत उत्पादन कार्य प्रभावित नहीं हो रहा है। हालांकि टनकपुर बैराज से पॉवर चैनल को जाने वाले पानी को आंशिक रूप से ही बंद किया गया है। टनकपुर जल विद्युत परियोजना का निर्माण वर्ष 1992 में हुआ था। करीब 120 मेगावाट क्षमता वाली इस परियोजना से उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, राजस्थान, दिल्ली को बिजली आपूर्ति की जाती है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड