जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर # मुर्गी पालकों पर आफत बन बरसा पानी, 23 हजार मुर्गियां मरीं

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। कल रात से सुबह 11 बजे तक हुई झमाझम बारिश ने क्षेत्र के तमाम लोगों को भारी नुकसान पहुंचाया है। सैलानीगोठ, बिचई व आसपास के अन्य गांवों में काश्तकारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। जल भराव के चलते सैलानीगोठ के मुर्गी पालक दीपक राय की करीब साढ़े 11 हजार, मोहन पांडेय की लगभग आठ सौ व नीरज पांडेय की करीब 1300 मुर्गियां डूब कर मर गईं। छीनीगोठ में रेखा जुकरिया व मोहन चंद्र जोशी की गौशालाएं धराशायी हो गईं। प्रेम राम की झोपड़ी बह गई। वहीं गोदावरी देवी का घर टूट गया। आमबाग में भूमिया मंदिर के पास कई मीटर सड़क बह गई। आमबाग, बिचई व आसपास के अन्य गांवों में जेसीबी से जल निकासी का कार्य किया जा रहा है। उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर पानी की निकासी का कार्य जेसीबी एवं पोकलेड मशीनों के माध्यम से शुरू कर दिया गया है। लोगों को जल भराव से जल्द निजात दिलाई जाएगी।

Ad