टनकपुर

टनकपुर : महिला प्रधान ने गांव के युवक पर लगाया छेड़छाड़ करने का आरोप, दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। क्षेत्र की एक ग्राम सभा की महिला प्रधान व उनकी साथी महिला की गांव के युवक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों ने कोतवाली पहुंच कर एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। महिला प्रधान ने गांव के ही एक युवक पर अभद्रता करने के साथ ही छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। वहीं आरोपी ने भी महिला प्रधान एवं उसकी साथी महिला सहित अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ हाथापाई एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ धारा 323, 506, 354, 504 के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। मामले की जांच एसआई राधिका भंडारी और अंजू यादव को सौंपी गई है।

Ad