टनकपुर : ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर युवक से एक लाख ठगे
टनकपुर। ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर टनकपुर निवासी एक युवक से साइबर ठगों ने एक लाख रुपए ठग लिए। युवक फरवरी 2023 से ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी में इंवेस्ट कर रहा था। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
सोमवार देर शाम रेलवे कॉलोनी निवासी नरेंद्र कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह 21 फरवरी 2023 से ऑनलाइन बिटकॉइन अनन्या महता से ट्रेडिंग कर रहा था। बताया कि उसने ट्रेडिंग के नाम पर यूपीआई पिन के माध्यम से एक लाख रुपए इंवेस्ट कर दिए। जिसके बाद 18 अप्रैल 2023 को उसे ट्रेडिंग कंपनी ने ब्लॉक कर दिया। ठगी का एहसास होने पर युवक ने कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि युवक से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर एक लाख रुपए ठगे गए हैं। तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं मामले की जांच एएसआई धमेंद्र कुमार कर रहे हैं।
