नवीनतम

टनकपुर : समुदाय विशेष के युवक पर शारीरिक शोषण का आरोप, गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। समुदाय विशेष के एक युवक पर नाबालिग के शारीरिक शोषण करने के आरोप है। कोतवाली पुलिस ने पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि क्षेत्र के दूरस्थ गांव के एक ग्रामीण ने मनिहार गोठ (टनकपुर) निवासी मयूर खान पर उसकी नाबालिग बेटी के शारीरिक शोषण का आरोप लगाया। ग्रामीण का कहना था कि आरोपी करीब पांच साल से बेटी का शोषण कर रहा था। परेशान होकर उसकी बेटी ने अब उसे सारी बात बताई है। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 आईपीसी, 3/4 पॉक्सो अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। विवेचना एसआई हिमानी गहतोड़ी को सौंपी गई है। सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Ad