नवीनतम

नौकरी के लिए विदेश भेजने के नाम पर ठगा गया टनकपुर का युवक, रिपोर्ट दर्ज

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। एक माह पूर्व सामने आए नौकरी के लिए विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी के मामले में पुलिस ने जांच के बाद पंजाब की दो विदेश भेजने वाली फर्म के संचालकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गत सात अगस्त को नगर की विष्णुपुरी कॉलोनी निवासी अरुण कुमार पाटनी ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा था कि उसने खटीमा निवासी अपने एक परिचित से वर्ष 2022 में दो लोगों की नौकरी के लिए अमेरिका भेजने की शर्त पर लुधियाना पंजाब की एजेंट फर्म नेबो ट्रैवल, ओम एंटरप्राइजेज और सरदार इमिग्रेशन के खाते में थोड़े-थोड़े कर 14 लाख 17 लाख रुपये डाले थे, लेकिन उन्होंने न तो संबंधित व्यक्तियों को नौकरी के लिए अमेरिका भेजा और न ही अब उनके रुपये लौटा रहे हैं। रुपये वापस मांगने पर आरोपी फर्म के संचालक के एजेंट उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। एसएसआई बीएस बिष्ट ने बताया कि एक माह पूर्व दी गई तहरीर पर जांच के बाद आरोपी फर्म संचालकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 504, 506 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Ad