टनकपुर : शारदा नदी में युवक डूबा, एसडीआरएफ एवं जल पुलिस का खोजबीन जारी
टनकपुर/चम्पावत। आज बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करते वक्त एक युवक शारदा नदी में डूब गया। सूचना पर SDRF और जल पुलिस युवक की ढूंढ खोज शुरू कर दी। खोजी अभियान जारी है।
जानकारी के अनुसार भूड़ा विक्रमपुर थाना बरखेड़ा जिला पीलीभीत निवासी राहुल (23) पुत्र हरिशंकर अपने कुछ साथियों के साथ कार्तिक पूर्णिमा पर आज 5 नवंबर को बूम कांकर घाट के पास शारदा नदी में स्नान कर रहा था। इसी दौरान वह नदी के तेज बहाव में डूब गया। सूचना पर बूम चौकी की पुलिस, SDRF और जल पुलिस श्रद्धालु की खोजबीन में जुट गई। एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि स्नान के दौरान शारदा नदी में बूम के नजदीक डूबे युवक को SDRF, जल पुलिस और स्थानीय पुलिस खोजबीन में जुटी है। अभी तक युवक का सुराग नहीं लग सका है। खोजी अभियान जारी है।

