टनकपुर : युवक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज
टनकपुर/चम्पावत। क्षेत्र के एक युवक पर एक युवती से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
टनकपुर क्षेत्र के एक युवक पर शहर के नजदीक के एक गांव में रहने वाली लड़की से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पीड़ित पक्ष की ओर से इस मामले में तहरीर दर्ज कराई गई है। वहीं कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि परिजनों की तहरीर मिलने के बाद टनकपुर कोतवाली की पुलिस ने आरोपी राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी पर BNS (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 64 के तहत टनकपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। दरोगा हिमानी गहतोड़ी मामले की जांच कर रही हैं।



