उत्तराखंड की झांकी में शामिल टनकपुर की मां-बेटी को मिला 50-50 हजार का पुरस्कार

टनकपुर/चम्पावत। गणतंत्र दिवस 2025 में उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल झांकी को तृतीय पुरस्कार मिलने पर सीएम ने सभी कलाकारों को 50-50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है। कलाकार सुरेश राजन के नेतृत्व में 16 सदस्यों ने हिस्सा लिया था। इसमें टनकपुर की कमला पंत और उनकी पुत्री रश्मि पंत भी शामिल रहीं। सीएम की ओर से चेक प्राप्त होने पर गुरुवार को सीएम कैंप कार्यालय में भाजपा मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर ने नगर के पूर्णागिरि विहार काॅलोनी निवासी मां-बेटी को चेक प्रदान किए। कमला ने बताया कि जिले के 16 सदस्यों में टनकपुर-बनबसा से तीन सदस्य झांकी में शामिल रहे। बनबसा के फागपुर के शुभम बेरी भी शामिल रहे, जबकि अन्य सभी चम्पावत क्षेत्र के हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री रश्मि पंत कक्षा नौ की छात्रा है। इस दौरान सीएम कैंप कार्यालय के जीवन सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।



