टनकपुर के वरिष्ठ व्यवसायी कोहली का निधन हुआ, तमाम लोगों ने शोक जताया

टनकपुर। नगर के वरिष्ठ व्यापारी सुरेश कोहली का 80 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई । जानकारी के अनुसार कोहली पुस्तक भंडार के स्वामी श्री कोहली पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका दिल्ली के निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। उनके निवास स्थान टनकपुर में मंगलवार शाम उनका निधन हो गया। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर चले गए, उनके निधन की खबर मिलने से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। इनके निधन पर वन विकास निगम के चेयरमैन कैलाश चंद्र गहतोड़ी, पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार ,पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता रोहतास अग्रवाल ,राजेंद्र कोहली, व्यापार मंडल अध्यक्ष शाहिद हुसैन, महामंत्री संजय पांडे ,भुवन जोशी, वैभव अग्रवाल ,राकेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, सहित तमाम जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों ने शोक संवेदना प्रकट की है।

