टनकपुर के वरिष्ठ व्यापारी रघुवर दत्त गहतोड़ी नहीं रहे, तमाम लोगों ने शोक जताया
टनकपुर/चम्पावत। नगर के वरिष्ठ व्यापारी रघुवर दत्त गहतोड़ी का 90 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सीमेंट रोड स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना मिलते ही नगर में शोक की लहर दौड़ गई। रघुवर दत गहतोड़ी विगत कुछ माह से अस्वस्थ चल रहे थे। शुक्रवार को दोपहर के वक्त उन्होंने अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे पत्नी समेत पुत्री एवं अपने पांच पुत्रों का भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। आज शनिवार की सुबह शारदा घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके ज्येष्ठ पुत्र डॉ. दीपक गहतोड़ी, सुरेश गहतोड़ी, नवीन गहतोड़ी, उमेश गहतोड़ी व राज गहतोड़ी ने चिता को मुखाग्नि दी। पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, एसडीएम आकाश जोशी, कोतवाल चेतन रावत, सीएमएस डॉ. घनश्याम तिवारी, डॉ.नौनिहाल सिंह, डॉ. जीतेन्द्र जोशी, डॉ. आफताब आलम अंसारी, डॉ. उमर, डॉ. ललित मोहन रखोलिया, डॉ. मनोज जोशी, फार्मेसिस्ट जेएस कुंवर, महेश भट्ट, अनिल गड़कोटी, धर्मवीर, करमवीर आर्य, जीवन, एडवोकेट धर्मेंद्र चंद, एलडी गहतोड़ी, विजय चंद, उमेश डुंगरिया समेत तमाम लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की हैं।

