खेलचंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

लोहाघाट की तनीशाा ने सीबीएसई क्लस्टर जोन की ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। मूल रूप से लोहाघाट की चांदमारी व हाल खटीमा निवासी तनीशा बोहरा पुत्री पुष्कर सिंह बोहरा एवं सरिता बोहरा ने सीबीएसई क्लस्टर जोन -1 (Girls) ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अंडर 19 आयु वर्ग में 46-49 भार वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल कर माता पिता के साथ ही क्षेत्र का नाम रोशन किया।

प्रतियोगिता गत 30 जुलाई से 3 अगस्त तक एसजी पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल, सेक्टर-15, वसुन्धरा, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए कुमाऊं टाइगर ताइक्वांडो अकादमी के प्रशिक्षक हरी सिंह ने तनीशा के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं करते हुए शुभकामनाएं दी हैं। तनीशा ने सीबीएसई क्लस्टर जोन -1 (Girls) ताइक्वांडो प्रतियोगिता में लगातार चौथी बार स्वर्ण पदक जीतकर सीबीएसई क्लस्टर राष्ट्रीय ताइक्वांडो में अपनी जगह बनाई है। इससे पहले इन्होंने सीबीएसई क्लस्टर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 2022-23 में रजत पदक, 2023-24 में कांस्य पदक तथा 2024-25 में स्वर्ण पदक जीतकर SGFI में प्रतिभाग किया। वहीं राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी ने भी तनीशा की उपलिब्ध पर उनको बधाई दी है। कहा है कि तनीशा ने यह उपलब्धि कड़ी मेहनत और समर्पण से हासिल की है।

Ad