चम्पावत की तनुजा भट्ट रहीं कुमाऊं विश्वविद्यालय में टॉपर, मिला गोल्ड मेडल
चम्पावत/नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19वें दीक्षांत समारोह में गत सोमवार को 69 मेधावी छात्र- छात्राओं को मेडल प्रदान किए गए। साथ ही शोध पूरा कर चुके 201 शोधार्थियों को पीएचडी अवॉर्ड की गई। समारोह में सिने अभिनेता ललित तिवारी को डी-लिट (डॉक्टर्स ऑफ लेटर्स) की उपाधि प्रदान की गई। जबकि स्वास्थ्य कारणों से कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के चांसलर एवं यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी (डॉक्टर्स ऑफ साइंस) की उपाधि ऑनलाइन माध्यम से प्रदान की गई।
नैनीताल स्थित डीएसबी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह और विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धनसिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में चम्पावत की तनुजा भट्ट को वाइस चांसलर गोल्ड मेडल और प्रोफेसर गंगा सिंह बिष्ट गोल्ड मेडल दिया गया। तनुजा ने कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल से M. Sc केमिस्ट्री सब्जेक्ट के साथ टॉप किया। तनुजा चम्पावत में जूप की रहने वाली हैं। उनके पिता पोस्टल विभाग में कार्यरत हैं। तनुजा वर्तमान में हल्द्वानी एमवीपीजी कॉलेज से पढ़ाई कर रही हैं। इस बार उन्हें पीएचडी के लिए स्कालरशिप भी मिली है।