नेशनल हाईवे न खुलने के विरोध में टैक्सी चालकों ने किया प्रदर्शन


चम्पावत। टनकपुर-चम्पावत नेशनल हाईवे पर स्वांला के पास आया मलबा सोमवार को आठवें दिन भी नहीं हटाया जा सका। सड़क बंद रहने से भड़के टैक्सी चालकों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर विरोध जताया। टैक्सी यूनियन कुमाऊं महासंघ के उपाध्यक्ष ललित मोहन भट्ट के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन में टैक्सी चालकों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। कहा कि कार्यदायी कंपनियों के पास रोड को खोलने का कोई उपाय नहीं है। उनका कहना था कि आठ दिनों से मार्ग के बंद होने के कारण सबसे अधिक टैक्सी चालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने सड़क की खराबी के कारण परेशान टैक्सी चालकों को मुआवजा दिलाने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में दीवान राम, मनोज राम, सूरज पाटनी, ईश्वर सिंह, तेजा सिंह, ललित मोहन आदि शामिल रहे।




