जनपद चम्पावत

डीजल पेट्रोल के दाम कम करने की मांग को लेकर टैक्सी चालकों ने किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। डीजल व पेट्रोल के बढ़ते दामों से परेशान टैक्सी चालकों और मालिकों ने टैक्सी यूनियन महासंघ उपाध्यक्ष ललित मोहन भट्ट के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। इस दौरान भट्ट ने कहा कि डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, सब्जी आज हर चीज महंगी हो गई है। इस कारण गरीब जनता और टैक्सी वालों को बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि डीजल व पेट्रोल के दाम तो लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन टैक्सी का किराया वही पुराना है। बताया कि पहले चम्पावत से पिथौरागढ़ गाड़ी जाती थी तब 700 रुपये का तेल लगता था, लेकिन 1200 रुपए का तेल लग रहा है, लेकिन किराया आज भी पुराना ही लिया जा रहा है। महासंघ उपाध्यक्ष ने कहा गाड़ी वालों का बहुत भारी नुकसान हो रहा है। मांग उठाई कि सरकार डीजल पेट्रोल के दाम शीघ्र कम करे। टैक्सी वालों के पास एक ही रोजगार है। उसी से ही वह घर चलाते हैं। टैक्सी देते हैं। गाड़ियों का बीमा भी दिनों दिन महंगा होता जा रहा है। जिससे टैक्सी वालों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन करने वालों में प्रेम सिंह, अशोक कुमार, योगेश, प्रदीप, राजेश कुमार, प्रकाश, सूरज सिंह, प्रेम प्रकाश, नीरज कुमार, राजेश, दीवान सिंह, नरेंद्र कुमार, प्रताप सिंह, हनुमान सिंह, पंकज कुमार आदि शामिल रहे।