चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत में टैक्सी चालकों ने किया प्रदर्शन, उठाई ये मांग

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत व टनकपुर के बीच एनएच पर 24 घंटे वाहनों की आवाजाही की मांग को लेकर मंगलवार को चम्पावत में टैक्सी चालकों ने प्रदर्शन किया। चालकों का कहना था कि हाईवे में सीमित समय तक वाहनों के संचालन से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

कुमाऊं टैक्सी यूनियन महासंघ उपाध्यक्ष ललित मोहन भट्ट के नेतृत्व में टैक्सी चालकों ने प्रदर्शन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि एक माह से भी अधिक समय से एनएच में वाहनों की आवाजाही नई गाइड लाइन के अनुसार हो रही है। इससे टैक्सी चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि अधिकतर लोगों ने लोन लेकर टैक्सियां खरीदी हैं। लेकिन चम्पावत-टनकपुर के बीच वाहनों का संचालन सीमित समय के लिए हो रहा है। जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। टैक्सी चालकों ने हाईवे में जल्द वाहनों की आवाजाही 24 घंटे न किए जाने पर धरने पर बैठने की चेतावनी दी। प्रदर्शन करने वालों में दीपक सिंह, किशन, विजय कुमार, भवान कुमार, त्रिलोक सिंह, किशोर सिंह, सतीश जोशी, रवि, गणेश राम, ‘कृष्ण कुमार, अनिल सिंह आदि शामिल रहे।

Ad