पूर्णागिरि मेले में चार घंटे तक टैक्सियों की आवाजाही रही ठप
टनकपुर। शनिवार को पूर्णागिरि मेला क्षेत्र के ठुलीगाड़-भैरव मंदिर के बीच करीब चार घंटे तक टैक्सियों की आवाजाही ठप रही। मानकों से अधिक टैक्सियों के संचालन पर यूनियन ने आक्रोश जताते हुए वाहनों का संचालन ठप किया। टैक्सी संचालन नहीं होने से श्रद्धालुओं को भीषण गर्मी में पैदल यात्रा करनी पड़ी। पुलिस के समझाने के बाद दोपहर एक बजे से टैक्सियों का संचालन शुरू हुआ।
शनिवार सुबह आठ बजे ठुलीगाड़ में पुलिस और टैक्सी चालकों के बीच बहस शुरू हो गई। पुलिस ने चालकों से अधिक वाहनों का संचालन नहीं करने और निर्धारित सवारियों में ही ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर तक संचालन किए जाने की बात कही। टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष मदन कुमार ने कहा कि ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर तक 50 वाहनों की अनुमति है, लेकिन संचालन 80 वाहनों का हो रहा है। इससे दुर्घटनाओं के साथ ही मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। टैक्सी नहीं चलने से श्रद्धालुओं को सात किमी पैदल चलकर मंदिर जाना पड़ा। सीओ एसएस राणा ने बताया कि कोतवाली में पुलिस और टैक्सी चालकों की बैठक हुई। इसमें सहमति बनने के बाद टैक्सियों का संचालन शुरू किया गया। इससे श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली।