जनपद चम्पावत

ऑनलाइन चालान किए जाने से भड़के चम्पावत के टैक्सी संचालक, प्रदर्शन किया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पुलिस की ओर से टैक्सी वाहनों के ऑनलाइन चालान किए जाने से टैक्सी संचालक भड़क गए हैं। उन्होंने शनिवार को कुमाऊं टैक्सी यूनियन महासंघ के बैनर तले जिला मुख्यालय में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। टैक्सी यूनियन के शिष्टमंडल ने एसपी देवेंद्र पींचा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
महासंघ उपाध्यक्ष ललित मोहन भट्ट का कहना था कि पुलिस की ओर से विकसित किए गए मोबाइल एप में कोई भी व्यक्ति टैक्सी वाहनों की फोटो डाल रहा है तो पुलिस की ओर से संबंधित वाहन चालकों के ऑनलाइन चालान काटे जा रहे हैं। चालक व संचालक टैक्सी की कमाई से ही अपने घर का गुजारा करते हैं। इंश्योरेंश, बैंक की किस्त आदि की अदायगी भी टैक्सी की कमाई से होती है। कोरोना काल से ही टैक्सी चालकों का कारोबार मंदा चल रहा है। पुलिस की ओर से बेवजह ऑनलाइन चालन काटने की कार्रवाई नहीं की जाए। प्रदर्शन करने वालों में युगल कुमार, प्रकाश कुमार, अजय सिंह, हरीश सिंह बोहरा, हीरा सिंह महर, राकेश कुमार, प्रकाश चंद्र जोशी, राकेश कुमार, हरीश चंद्र, संजय कुमार, राम नारायण, कृष्णा जोशी, पवन जोशी, भुवन चंद्र जोशी आदि शामिल रहे।